भूमिगत विद्युत केबिल डालने हेतु कितनी दूरी तक की अनुमति दी गयी और कितना धन जमा किया गया है

द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
आज दिनांक 20.10.2023 को अपराह्न 03ः30 बजे नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर जी की अध्यक्षता में भूमिगत विद्युत केबिल डालने हेतु की जा रही खुदाई के सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ताओं के साथ बैठक की गयी। बैठक में महापौर जी भूमिगत विद्युत केबिल डालनेहेतु कितनी दूरी तक की अनुमति दी गयी और कितना धन जमा किया गया है
और दी गयी सीमा से अतिरिक्त कितनी खुदाई की गयी है, के सम्बन्ध में अभियन्ताओं से जानकारी मांगी गयी, उक्त सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता स्पष्ट उत्तर प्रस्तुत नहीं कर सके, जिस पर मा0 महापौर जी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली बैठक में नाप-जोख आने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में श्री आर0के0 पाल, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-1, श्री दिवाकर भास्कर, जोनल अभियन्ता, जोन-2, श्री अतुल पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-3, श्री आर0 के0 तिवारी, जोनल अभियन्ता, जोन-4, श्री नानक चन्द्र, जोनल अभियन्ता, जोन-5, श्री सतीश चन्द्र कमल, जोनल अभियन्ता, जोन-6 इत्यादि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






