दबंग नाबालिक को लेकर हुआ फरार मां ने पुलिस से लगाई गुहार

नवंबर 9, 2023 - 14:00
दबंग नाबालिक को लेकर हुआ फरार मां ने पुलिस से लगाई गुहार
Image copy

द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया

सौरिख कन्नौज : दबंग युवक एक गांव की नाबालिक लड़की को लेकर फरार हो गया मां ने युवक के परिजनों से शिकायत की तो युवक के परिजनों ने गालीगलौज कर पीड़ित को भगा दिया।पीड़ित मां ने मामले की गुहार पुलिस से लगाई

      थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय लड़की की मां खेतों की तरफ गई हुई थी घर पर नहीं थी मंगलवार की शाम करीब सात बजे जनपद मैनपुरी के थाना बेवर के गांव भारामऊ का दबंग युवक पवन घर से मेरी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया।

जिसमें भारामऊ गांव के रहने वाले कर्मवीर का भगाने में सहयोग रहा जानकारी होने पर मां ने जब दबंग के परिजनों से बेटी को भगा ले जाने की शिकायत की तो दबंग युवक के परिजनों ने गालीगलौज कर भगा दिया। पीड़ित मां ने मामले की गुहार पुलिस से लगाई पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow