विकास खण्ड मसौली के विभिन्न क्षेत्रों में स्वक्षता पखवाड़े के तहत् हुई सफाई

साफ-सफाई व नालियों के आसपास दवा का छिड़काव किया गया

अक्टूबर 1, 2023 - 18:55
अक्टूबर 1, 2023 - 18:56
विकास खण्ड मसौली के विभिन्न क्षेत्रों में स्वक्षता पखवाड़े के तहत् हुई सफाई
Image copy

द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया

संवाददाता रिजवान अहमद

मसौली बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव, एवं सरकारी कार्यालयों पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई।

इसी प्रकार बंकी ब्लॉक के कस्बा शहाबपुर में साफ-सफाई व नालियों के आसपास दवा का छिड़काव किया गया प्रधान प्रतिनिधि हाजी अनीस अफज़ाल अंसारी का कहना है साफ-सफाई दवा छिड़काव जैसे कार्यों को सफलता पूर्वक करना चाहिए जिससे क्षेत्र का वातावरण प्रदुषित ना हो पाए 

इसी क्रम में 

ग्राम पंचायत बड़ागांव में मण्डलीय शिक्षा निदेशक अयोध्या रामसागर त्रिपाठी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि नूर मोहम्मद एवं आशा बाहु ने साफ सफाई कर जनता को जागरूक करते हुए प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने कहा कि जेसे वृक्ष लगाने शुद्ध वायु प्राप्त होती हैं उसी प्रकार सफाई भी आवश्यक है

साफ-सफाई नियमित रूप होती रहें तो छोटी बड़ी बिमारियों से बचा जा सकता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव में अधीक्षक डॉ संजीव कुमार सहित स्टाप के लोग ने परिसर में सफाई किया।

 रामपुर भवानी पुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नियाज़ अंसारी, पंचायत सचिव मनीष शुक्ला, समाजसेवी मतलूब अंसारी, एजाज सहित लोग ने सफाई किया। कम्पोजिट विद्यालय करपिया में एस आर जी अवधेश पाण्डेय एवं आसपास के लोगों सहित स्कूल के बच्चों ने सफाई किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow