पति ने विवाहिता के साथ शराब पीकर की मारपीट और घर से निकाल दिया

नवंबर 21, 2023 - 11:16
पति ने विवाहिता के साथ शराब पीकर की मारपीट और घर से निकाल दिया

द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया

सौरिख कन्नौज : पति ने विवाहिता के साथ शराब पीकर की मारपीट और घर से निकाल दिया पीड़िता ने थाने पहुंच मामले की शिकायत पुलिस से की 

क्षेत्र के नादेमऊ चौकी के एक गांव निवासी विवाहिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की मेरी शादी समय लगभग 4 बर्ष पूर्व क्षेत्र के नगला भारा निवासी नाथूराम के पुत्र मुकेश के साथ हुई थी कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चला रहा उसके बाद मेरे और पति के बीच आपसी संबंध खराब हो गए

 जिसके चलते मैं अपने मायके में रहने लगी अक्टूबर माह में ग्राम प्रधान द्वारा पंच पंचायत के बाद दिनांक 27 अक्टूबर को मैं अपनी ससुराल नगला भारा पहुंच गई कल रविवार को पति मुकेश शराब के नशे में आए और गली गाली गलौच देने लगे जब गाली देने से मना किया तो लाठी डंडों से मारा पीटा और घर से निकाल दिया जिससे विवाहिता के सर् व शरीर में गंभीर चोटें आई पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow