कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सरकार से पचास लाख रुपए मदद की मांग
गांव पहुंचे प्रदेश सचिव इटावा प्रभारी विजय मिश्र और जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने मदद का दिलाया भरोसा

द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
सौरिख कन्नौज : क्षेत्र के परौर गांव में पिछले दिनों सड़क हादसे में मां समेत दो बेटों की मौत हो गई थी। गांव पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए सरकार से पचास लाख रुपए की आर्थिक मदद की मांग कर परिवार को मदद का भरोसा दिलाया है।
सकरावा थाना क्षेत्र के परौर गांव निवासी नीलम (30) पत्नी सुरजीत कुमार गुरुवार को बेटा आयूष, असित, एवं देवर मंजेश के साथ मैनपुरी के नगला मनी गांव ननद आरती के घर गई थी। दिनाक 10 नंबर दिन शुक्रवार को वापस आते समय रामनगर में सड़क हादसे में मां नीलम समेत दोनों बेटों की मौत हो गई थी।
घटना से परिजनों में मातम छा गया था। हादसे की सूचना पर बुधवार को गांव पहुंचे कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय मिश्र और जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने दुखी परिवार को सांत्वना देते हुए मदद का भरोसा दिया। साथ ही भाजपा सरकार से परिवार को पचास लाख रुपए आर्थिक मदद की मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल में युवा कांग्रेस प्रवक्ता वेंकटेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी ट्रैफिक नियम का पालन नहीं हो रहा है सरकार के अधिकारी केवल पैसे कमाने में व्यस्त है अधिकारियों की देख रेख में गाडियां ओवरलोड चल रही है और लगातार खनन की शिकायते मिल रही है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है
इसी कारण गाड़ी ड्राइवरों के हौसले बुलंद है।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अविनाश दुबे, मलखान सिंह पाल, डॉक्टर जेबी सिंह यादव , विनय तिवारी , सौरभ त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






