पीड़ित को गाली देते दरोगा का आडियो वायरल
चोरी के मामले की खुलासा न होने पर रिश्वत लेने का भी जड़ा आरोप- पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की रखी मांग

द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
कोतवाली में तैनात एक दरोगा का पीड़ित को फोन पर गाली देने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल आडियो में पीड़ित द्वारा दरोगा पर चोरी की घटना का खुलासा न करने व रिश्वत लेने का आरोप लगाने से नाराज दरोगा द्वारा पीड़ित को गाली-गलौज की जा रही है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
कस्बे के दुर्गानगर निवासी कमलेश कुमारी पत्नी स्व. छविनाथ ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 28 सितंबर को घर पर चोरी हुई थी।
काफी दौड़ भाग करने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा नामजद आरोपी पुत्तनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस ने एक बार आरोपी को पकड़ा भी था। बाद में उसको छोड़ दिया। इसी बीच पीड़ित को एक आडियो मिला।
जिसमें आरोपी व दरोगा के बीच कुछ बातचीत हो रही थी। इस आडियो को सुनने के बाद पीड़िता के पुत्र सुमित मामले की जांच कर रहे दरोगा से बात की। मुकदमे में कार्रवाई न होने पर रिश्वत लेने के आरोप लगा दिए। इस पर दारोगा ने पीड़िता के पुत्र से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी।
दारोगा व आरोपित के बीच हुई बातचीत के अलावा दारोगा व पीड़ित के बीच हुई बदसलूकी का आडियो आडियो वायरल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आडियो मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।
What's Your Reaction?






