73 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
जो छात्र एवं छात्राएं खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं वही कल आने वाले समय में हमारे देश की प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे

द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
हरदोई । 73 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय कहली गौसगंज में मुख्य अतिथि रजनी तिवारी राज्यमंत्री (उच्च शिक्षा) उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि श्री अशोक अग्रवाल सदस्य विधान परिषद, अध्यक्षता कर रहे इंजी अवनीश कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद एवं प्रबंधक सुभाष इंटर कालेज, जलिहापुर गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
रजनी तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज माध्यामिक विद्यालयों के जो छात्र एवं छात्राएं खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं वही कल आने वाले समय में हमारे देश की प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे।
आज भारत सरकार खेल के दायरे को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम और अन्य मूल भूत सुविधाएं मुहैया करा रही है विशिष्ट अतिथि श्री अशोक अग्रवाल ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी और साथ ही मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने सभी आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आयोजक प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी ने किया, प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन हंसराज कुशवाहा, श्याम नारायण त्रिवेदी, राम दयाल, सरोज कुमार, अतुल कुमार, शिवाकांत कुशवाहा आदि ने की।
इस प्रतियोगिता में 57 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस पर हुई प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागीयों मे (सब जूनियर बालक) (600 मीटर दौड़) प्रथम-अनिकेत सिंह (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) द्वितीय-सिद्धार्थ कुशवाहा बौद्ध (सेठ बाबू राम भारतीय इंटर कॉलेज पाली) तृतीय-दीपक (लाल बहादुर इंटर कॉलेज अटवा अली मर्दनपुर) (सब जूनियर बालिका) (600 मीटर दौड़) प्रथम-यशी सिंह (बी एन इंटर कालेज भगवंतनगर) द्वितीय-प्रियंका (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) तृतीय-सुनैना (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) (जूनियर बालक) (800 मीटर दौड) प्रथम-अंबुज यादव (गांधी इंटर कालेज बेनीगंज) द्वितीय-पवन कुमार वर्मा (पी बी आर इंटर कॉलेज गौसगंज) तृतीय-आकाश पाल (आई आर इंटर कॉलेज संडीला) (जूनियर बालिका) (800 मीटर दौड़) प्रथम-सलोनी (आई आर इंटर कॉलेज ,संडीला) द्वितीय-आसमा बानो (कोटपाल सिंह इंटर कालेज, अटिया मझिगवां) तृतीय-रिचा सिंह (एस बी आर बी इंटर कॉलेज ,पाली) (सीनियर वर्ग बालक) (800 मीटर दौड़) प्रथम-विपिन सिंह जनता इंटर कॉलेज नगला भूपतिपुर हरदोई द्वितीय-अमन कुमार वी वी एम इंटर कालेज भरावन तृतीय-दीपक कुमार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज पलिया (सीनियर वर्ग बालिका) (800 मीटर दौड) प्रथम-हेमा (कोटपाल सिंह इंटर कालेज अटिया मझिगवां) द्वितीय-साधना (आई आर इंटर कॉलेज संडीला) तृतीय-मोनिका यादव (संतोष इंटर कॉलेज बेहंदर) रहें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी, माध्यामिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य टी आर वर्मा, रमाशंकर पाठक, शिव राज सिंह, मनोज कुमार, सतगुरु प्रसाद, अभिराम सिंह, अखिलेश कुमार, अमित वर्मा, उदय प्रकाश कनौजिया, सुनील रस्तोगी एवं माध्यामिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी आशीष कुमार सिंह, विधान चंद्र द्विवेदी, राजीव मिश्रा तथा राष्टीय पुरुस्कृत पटेल टी आर कनौजिया उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






