अमे‎रिकी राष्ट्रप‎ति जो बाइडेन के लिए ‎दिल्ली के मौर्य होटल में 400 कमरे बुक

इस समय जी-20 ‎शिखर सम्मेलन को लेकर तैया‎रियां जोरों पर हैं। बता दें ‎कि 9 और 10 सितंबर को यह सम्मेलन होने जा रहा है

अगस्त 22, 2023 - 12:52
अमे‎रिकी राष्ट्रप‎ति जो बाइडेन के लिए ‎दिल्ली के मौर्य होटल में 400 कमरे बुक

द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में इस समय जी-20 ‎शिखर सम्मेलन को लेकर तैया‎रियां जोरों पर हैं। बता दें ‎कि 9 और 10 सितंबर को यह सम्मेलन होने जा रहा है। वहीं ‎विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली का होटल उद्योग तैयारियों में लगा हुआ है।

 यहां मौर्य होटल में अमे‎रिकी राष्ट्रप‎ति जो बाइडेन के लिए 400 कमरे बुक ‎किए गए हैं, जब‎कि शांगरी-ला में ऋषि सुनक तथा चीनी राष्ट्रप‎ति शी जिनपिंग के ‎लिए ताज होटल में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के मशहूर आईटीसी मौर्य, ताज पैलेस, ताज महल, द ओबेरॉय, द लोधी, द इंपीरियल, ली मेरिडियन, शांगरी-ला इरोस, हयात रीजेंसी, लीला पैलेस, द ललित और द क्लेरिजेस सबसे प्रमुख होटलों में से हैं, जो 7 से 11 सितंबर तक लगभग पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।

 सितंबर के मध्य में इस हफ्ते के लिए दक्षिण दिल्ली और एयरोसिटी में भी होटल पूरी तरह से बुक हो गए हैं। सभी होटलों की टीमें आने वाले मेहमानों की शानदार खातिरदारी करने की तैयारी कर रही हैं।

 एक ‎रिपोर्ट के मुता‎बिक जी-20 समिट में हिस्सा लेने आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन केरहने के लिए 400 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं। जिनमें उनके साथ उनके अधिकारी और दूसरी हस्तियां भी रहेंगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन अपने प्रतिनिधिमंडल और अन्य मेहमानों के साथ होटल के भव्य ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे। यही वजह है ‎कि पूरा आईटीसी मौर्य अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के लिए रिजर्व कर लिया गया है।

 वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस बार दिल्ली के ताज होटल में ठहरने वाले हैं। जब‎कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक होटल शांगरी-ला में रुकेंगे। सुनक की यात्रा के दौरान उनकी मेजबानी के लिए होटल शांगरी-ला में तैयारियां जोरों पर हैं।

उनके साथ जर्मनी के अधिकारी भी होटल में रुकेंगे। इसी तरह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने अधिकारियों के साथ दिल्ली में क्लेरिजेस होटल में ठहरेंगे।

जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज अपने दोरे के दौरान दिल्ली के इंपीरियल होटल में रुकेंगे। जब‎कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा के बंदोबस्त भी तगड़े ‎किए जा रहे हैं। यूएस सीक्रेट सर्विस ने आईटीसी मौर्य की जांच-पड़ताल का काम भी शुरू कर दिया है।

 इसके अलावा राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार काफिले के पहुंचने की भी तैयारी चल रही है, जो उनकी दिल्ली यात्रा के दौरान उनके साथ रहेगा। बता दें ‎कि होटल आईटीसी मौर्य में पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा सहित कई अन्य देशों के राष्ट्रपतियों सहित कई प्रमुख नेता रुक चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow